मिर्जापुर, जुलाई 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विकास कार्यों में रूचि न लेने के कारण नरायनपुर ब्लाक के सिकिया ग्राम पंचायत के ग्रामप्रधान सरोजा देवी को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों के प्रयोग से वंचित (निलंबित ) कर दिया है। साथ ही जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी के गठन के निर्देश दिए हैं। डीएम ने यह कार्रवाई एडीओ पंचायत की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। एडीओ की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष-2024 से ही ग्रामसभा में विकास कार्य न कराए जाने के कारण तत्समय 26 लाख रुपये और वर्तमान में 14 लाख रुपये बैंक खाते में बेकार डंप पड़ा हुआ है। यही नहीं अपशिष्ट प्रबंधन के मद में ठोस-तरल कचरे के प्रबंधन के लिए ग्रामसभा के प्रस्ताव पर लगभग 8.37 लाख रुपये ग्रामसभा को दिया गया लेकिन इस धनराशि का भी व्यय नहीं किया गया। जिलाधिक...