रांची, नवम्बर 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सारूबेड़ा में पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सिकिदिरी-हुंडरू फॉल पथ के फोरवे डैम मोड़ के पास युवती का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। युवती लाल रंग का सूट पहने हुए है। थाना प्रभारी सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात शव को अन्यत्र से लाकर यहां फेंक दिया गया है। मृतका के बांए हाथ में अस्पताल में स्लाइन चढ़ाने के लिए लगाई गई सुई लगी है। आशंका है कि मृतका का इलाज किसी अस्पताल में चल रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...