हजारीबाग, मई 19 -- बड़कागांव प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सिकरी पंचायत में आंधी और भारी बारिश के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात होने से दो गायों की मौत हो गई है। राजाबागी स्थित एमडीओ कॉलोनी के समीप खेत में वज्रपात होने से समीप चर रही एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गाय सिकरी निवासी हफीजुल्लाह अंसारी की थी। वहीं दूसरी ओर सिकरी निवासी कमल प्रजापति अपने घर के पीछे गाय को चराने के लिए खेत में छोड़ दिए थे, इसी दौरान बारिश में वज्रपात होने से उसकी गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई है। वज्रपात से गायों की मौत होने पर सरकार से मुआवजा की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...