जहानाबाद, अप्रैल 10 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर गुरुवार को आए आंधी तूफान से लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। दर्जनों झुग्गी झोपड़ी सहित कई दुकानों के टिन एवं सीमेंट के करकट उड़ गए। सचई पंचायत के वार्ड नं तीन स्थित सिकरिया गांव में लगे नल जल की छत पर रखी पानी की टंकी उड़ गई जिससे टंकी टूट फुट गई। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए एवं टहनी टूट गई। वहीं विद्युत व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जान माल की नुकसान की खबर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...