मोतिहारी, मई 2 -- अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण नहीं होने से डोर टू डोर उठाव किये गये कचरे को सड़क किनारे ही फेंका जा रहा है। इससे निकल रही दुर्गंध की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। जिन पंचायतों में इसका निर्माण हो चुका है, वहां भी अधिकांश में कचरे को उसमें नहीं रखा जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान व स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा का उठाव कार्य शुरू किया गया है। कचरे को एक जगह इकट्ठा करने के लिए पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जाना है। वहां सुखा कचरा व गीला कचरा को अलग अलग रखना है। इस कचरे से जैविक खाद का निर्माण किया जाना है। लेकिन अबतक किसी भी पंचायत में यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ढाका प्रखंड के 23 पंचायतों में से 16 पंचायतों में इसका भवन बनकर तैयार है। 3 पंचाय...