अररिया, नवम्बर 17 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र के एक गांव से चुनावी सरगर्मी के बीच 15 वर्षीया किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। सिकटी पुलिस ने अपहृत नाबालिग के पिता के आवेदन पर अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोपी युवक सहित 11 लोगों को नामजद बनाया है। पुलिस अपहृत किशोरी की बरादमगी व नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के बाद दोनों पक्षों मे तनाव बना हुआ है। गिरफ्तारी के भय से आरोपी घर से फरार बताये जाते हैं। थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...