अररिया, नवम्बर 14 -- 82.74 प्रतिशत मतदान कर बनाई रिकॉर्ड कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि विधान सभा चुनाव का मतदान संपन्न हो गयी है। सिकटी विधान सभा क्षेत्र में कुल तीन लाख दो हजार 714 मतदाता है। अररिया जिला में सबसे अधिक सिकटी विधान सभा में 72.61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। इस प्रकार दो लाख 19 हजार 821 मतदाताओं ने मतदान कर अपने अच्छे नागरिक होने का प्रमाण दिया है। पहली बार महिला मतदाताओं ने पीछे के सारे रिकॉड तोड़ डाले हैं। इस बार पुरुष मतदाताओं ने सिर्फ 63.48 प्रतिशत मतदान किया है। जबकि महिला मतदाताओं ने 82.74 प्रतिशत मतदान कर रिकॉर्ड बनाया है। मतदान प्रतिशत देख कर स्पष्ट हो रहा है कि युवाओं व पुरूषों पर महिला मतदाता भारी पड़ी है। रिकॉर्ड मतदान देख कर लगता है कि इस बार महिला मतदाता ही जीतने वाले प्रत्याशी का भाग्य विधाता बनेंगी। जो भी शु...