अररिया, मई 27 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत पड़रिया खान टोला से एक कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सिकटी थानाध्यक्ष नरेद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि लम्बे समय से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे कोर्ट वारंटी अकबर खान उर्फ वारिस खान पड़रिया वार्ड नंबर दो को सशस्त्र बल के साथ छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार वारंटी पर एडीजे अररिया के न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था जिसे गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...