अररिया, जून 18 -- सिकटी। सिकटी पुलिस ने सशस्त्र बल के साथ विशेष छापेमारी अभियान के तहत गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहे दो कोर्ट वारंटी व शराब के नशे मे हंगामा मचाते दो शराबी को गिरफ्तार किया। सिकटी थानाध्यक्ष नरेद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार कोर्ट वारंटी सैदाबाद निवासी बद्री प्रसाद साह के नाम पर सीजेएम अररिया के न्यायालय से वारंट निर्गत था, वहीं थाना क्षेत्र के कठुआ वार्ड नंबर तीन निवासी सहीराम पर अररिया न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था दोनो कोर्ट वारंटी को शनिवार की शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं नेपाल से शराब पीकर सिकटी में हंगामा मचाते पड़रिया खान टोला निवासी मो. सलामत खान व किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुराहो वार्ड नंबर 13 निवासी गोविन्द कुमार ऋषिदेव को शराब के नशे में हंगामा करते दबोचा गया था। द...