अररिया, मई 13 -- सिकटी।एक संवाददाता सिकटी पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वाहन पर चोरी की गयी चार सुअर के साथ एक सुअर चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सुगर के मालिक थाना क्षेत्र के भुतहा बोकंतरी निवासी दिलीप कुमार मल्लिक के आवेदन पर सोमवार को सिकटी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार सुअर चोर की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के झिरुवा मजलता वार्ड नौ निवासी सर्वनाश कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर बादल कुमार मल्लिक सहित दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इधर सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने वताया कि मामला दर्ज कर गिरफ्तार सुअर चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...