बलरामपुर, सितम्बर 16 -- तुलसीपुर। ग्राम सिकटिहवा जाने वाला संपर्क मार्ग जर्जर हो गया है जिस पर आवागमन काफी दुष्कर हो गया है। किसानों को अपना उत्पाद वाहनों में लादकर इस मार्ग से ले जाने में काफी मशक्कत करना पड़ता है। राधेश्याम ने बताया कि करीब पांच साल पहले इस सड़क का मरम्मत कराया गया था जो बनते ही उजड़ने लगा था। बताया कि यह मार्ग इतना जर्जर हो गया है कि इस पर चलना चुनौती भरा है। विनोद, रामदास, पुल्लू, मो उमर ने संपर्क मार्ग बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...