देवघर, जून 24 -- मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र के सिकटिया जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बताया कि शाम में जंगल की ओर जाने पर जंगल में एक अधेड़ व्यक्ति सोया नजर आया। पास जाने से पाता चला कि व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। घटना की जानकारी बुढ़ई पुलिस को दी गई, उसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर अगल-बगल गांव के लोगों से मिलकर शव पहचान का प्रयास किया। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस यूडी मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...