बगहा, अक्टूबर 6 -- सिकटा, एक संवाददाता। सिकटा बॉर्डर चौक पर रविवार को कमांडो के वर्दी में दुकानदारों से अवैध वसूली करते फर्जी सिपाही को पुलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया। सिपाही की पहचान शिकारपुर थाने के रखही गांव निवासी सैफुल्लाह मियां के पुत्र रफे आलम के रूप में हुई है। वह कमांडों की वर्दी पहन कर पंडाल में डूयूटी भी कर रहा था। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि चुनाव को देखते हुए सिकटा बाजार के बॉर्डर चौक पर एएसआई सुभाष कुमार के नेतृत्व में जवानों की तैनाती की गई थी। इसी दौरान सिपाही द्वारा बॉर्डर चौक के दुकानदारों से अवैध वसूली की सूचना मिली। सत्यापन में मामला सही निकला। इसके बाद सिपाही को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने फर्जी कमा दिखाया दिखाया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ...