बगहा, मार्च 13 -- सिकटा। सिकटा पुलिस ने बेहरा व धागड़ टोली में बुधवार की सुबह छापेमारी कर देशी चुलाई शराब समेत एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि इस कार्रवाई में बिहारी महतो की पत्नी लीलावती देवी(48) को 2.5 लीटर चुलाई देशी शराब समेत गिरफ्तार किया गया। वह प्लास्टिक के गैलन में शराब रखी थी।दूसरी ओर मंगलवार की शाम बेहरा गांव में छापेमारी कर राजेश मांझी के झोपड़ीनुमा घर से 10.4 लीटर चुलाई देशी शराब जब्त किया गया। हालांकि वह फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...