बगहा, दिसम्बर 28 -- सिकटा,एक संवाददाता। सिकटा थाने के सीमावर्ती गांव धर्मपुर के नजदीक से पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक युवक को धर-दबोचा। धराये युवक की पहचान पुरूषोतमपुर थाने के भलुवहिया गांव के मुख्तार मियां के पुत्र इम्तयाज मियां(28) के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष नीतिश कुमार मौर्य ने बताया कि धर्मपुर के नजदीक पुलिस टीम ने वाहन जांच के दौरान बाइक पकड़ी। इसके नंबर व चेचिस नंबर अलग थे। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह लद्दाख में मजदूरी करता है। इधर 14 दिसम्बर को घर आया था। बाइक चोरी की जानते हुए एक लड़के से बारह हजार रुपये में खरीदी थी। चोरी की बाइक किससे खरीदी है, गिरफ्तार युवक नहीं बताया है। यह बाइक शिकारपुर थाना क्षेत्र से वर्ष-2021 में चोरी हुई थी। जिसे लेकर शिकारपुर थाने में एफआईआर...