बगहा, जून 15 -- सिकटा, एक संवाददाता। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन के व एनसीबी की सयुंक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह सिकटा थाने के सीमावर्ती गांव बरदही नहर व ओरिया नदी के बीच पश्चिम त्रिवेणी पथ से 10.65 करोड़ की चरस जब्त की गई। कार्रवाई में तस्कर को गिरफ्तार कर लिया व उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई। तस्कर बिना नंबर की बाइक से चरस लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बेतिया की ओर जा रहा था। वह मझौलिया थाने के नौतन खुर्द गांव निवासी रामदेव साह का पुत्र छोटू साह (30) है। एसएसबी, सेनुवरिया कैंप के प्रभारी सह असिस्टेंट कमांडेंट दीपांशु चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से भारी मात्रा में चरस लेकर एक बाइक सवार सीमावर्ती गांव बरदही के रास्ते बेतिया निकलेगा। सूचना मिलते ही टीम गठित की गई। जवानों ने त्रिवेणी नहर व ओरिया नदी क्रासिंग पु...