बगहा, जून 2 -- सिकटा,एक संवाददाता। भाकपा (माले) ने सोमवार को विधृत सब-स्टेशन, सिकटा पर अनियमित बिजली सप्लाई व स्मार्ट मीटर से लूट को लेकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के नेतृत्व माले नेता सह विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने की। जानकारी के अनुसार प्रखंड में अनियमित बिजली सप्लाई व स्मार्ट मीटर से लूट को लेकर विधायक श्री गुप्ता के नेतृत्व दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन चौक से विधृत विभाग के विरोध में विभिन्न नारों के साथ पूरे सिकटा बाजार, मिडिल स्कूल चौक व प्रखंड कार्यालय होते विधृत सब-स्टेशन पहुंचा।जहां जमकर विधृत विभाग के विरूद्ध नारेबाजी की। इस दौरान विद्युत अधीक्षण अभियंता के नाम से दस सूत्री मांग-पत्र विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, माले नेता वीरेन्द्र पासवान, संजय मुखिया, विधायक प्रतिनिधि संजय राम, रूस्तम अली, इस्लाम अंसारी, अजीत...