मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। स्मार्ट सिटी की सिकंदरपुर लेक फ्रंट सौंदर्यीकरण योजना के तहत लेक (मन) में पांच फाउंटेन लगा दिए गए हैं। यह शाम ढलने पर पानी के फव्वारों को बीच आकर्षक रोशनी अलग ही छटा बिखेरती है। एमएससीएल के सीनियर मैनेजर प्रेमदेव शर्मा के मुताबिक सभी फाउंटेन लेक दो के एरिया में लगाए गए हैं। दरअसल, लेक को तीन हिस्सों (एक, दो व तीन) में बांटकर सौंदर्यीकरण हो रहा है। आने वाले समय में लेक दो के इलाके में ही नौका विहार की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर निर्माणाधीन बोट क्लब में अंतिम चरण में काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...