गाजीपुर, सितम्बर 28 -- गाजीपुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिला गंगा समिति की ओर से सिकंदरपुर गंगा घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को इस वर्ष स्वच्छोत्सव नाम दिया गया है। अभियान में भाजपा युवा नेता अभिनव सिन्हा ने भाग लेकर घाट की सफाई की और मौजूद लोगों को मां गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब आदत और संस्कृति बन चुकी है, जो विकसित भारत की नींव रखेगी। इसके बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आम और आंवला का पौधा लगाया। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान स्वच्छता को जीवनशैली बनाने की दिशा में एक कदम है। कार्यक्रम में कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, उपेन्द्र वर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...