मधेपुरा, मार्च 14 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में चोरों ने आतंक कायम कर रखा है। आम तो आम खास पदाधिकारी को चोरों ने टारगेट कर लिया है। पहले जिला गव्य पदाधिकारी अब सिंहेश्वर अंचल के सीआई के घर लाखों की चोरी की घटना हुई है। इस बाबत सिंहेश्वर अंचल के सीआई रविंद्र कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है। आवेदन में उन्होंने कहा की उनके किराये के मकान में चोरी हुआ है। प्रोजेक्ट कन्या मध्य विधालय सिंहेश्वर के समीप एक किराये के मकान में रहते हैं। अपनी भतीजी के शादी में अपने घर चले गए थे। गुरुवार को जब आए तो किराये के मकान में देखा कि गोदरेज एवं ट्रंक का ताला हुटा हुआ है। घर में रखा हुआ सारा समान फर्श पर विखरा हुआ है। गोदरेज में मेरी पत्नी का जेवर और नगद 25 हजार रुपया की चोरी चोरों ने की है। इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बता...