दरभंगा, जून 8 -- सिंहवाड़ा। ईद उल अजहा के मौके पर भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, सिमरी आदि गांवों में उत्सवी माहौल रहा। अलसुबह से ही लोग बकरीद की नमाज अता करने के लिए ईदगाहों में जमा होने लगे। बहुआरा बुजुर्ग, मालपटृी, धरमपुर, कनौर, चमनपुर, टेकटार, अरई बिरदीपुर आदि गांवों में मस्जिदों व ईदगाहों में खास चहल-पहल रही। भरवाड़ा ईदगाह में शंकरपुर, महेशपट्टी, भगवतीपुर निस्सा आदि गांवों से बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए जमा हो गए। बहुआरा बुजुर्ग गांव के आजाद चौक स्थित नूरी जमा मस्जिद में सुबह साढ़े छह बजे नमाज अता की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...