आदित्यपुर, जून 29 -- ग़म्हरिया।सिंहभूम टेक्नोकास्ट प्रा. लि ( गोविंद इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड) में पिछले 7 जून को कार्य के दौरान बोलायडीह निवासी रोहन लोहार की हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी। इस मामले को जेएलकेएम ने गंभीरता से लिया था और मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस मामले को लेकर संपन्न वार्ता में पीड़ित मजदूर के परिजनों की सभी मांगों पर सहमति जताई गई। जेएलकेएमके केंद्रीय संगठन मंत्री संजय गोराई के नेतृत्व में आयोजित वार्ता में कई मांगों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पीड़िता की कटी हुई उंगली के बदले आर्टिफिशियल उंगली की सर्जरी कराने पर प्रबंधन ने सहमति जताई। इसके अलावापूर्ण स्वस्थ होने तक पीड़ित मजदूर रोहन लोहार को 10 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा। 1 से डेढ़ वर्ष के भीतर स्थायी नौकरी दी जाएगी। पीड़ित को सीएन...