गंगापार, जुलाई 2 -- सिंहपुर गांव के पास स्थित नाले में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। शौच को गए ग्रामीणों ने नाले के पास शव देखा तो घर पहुंच इस बात की जानकारी लोगों को दी। जानकारी पाते ही सैकड़ों संख्या में लोग नाले के पास पहुंच शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गए, लेकिन कुछ पता न चल सका। घटना की जानकारी चौकी प्रभारी मेजारोड को हुई तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि मृतक की उम्र लगभग तीस वर्ष है। युवक की हत्या हुई है या आत्महत्या इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मिल पाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...