बोकारो, जून 18 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के बिजुलिया पंचायत के दो गांवों के ग्रामीणों को जल संकट से राहत नहीं पहुंच पाया है। मामलें पर पंचायत के मुखिया ने बोकारो डीसी को ज्ञापन देते हुए इस ओर जांच के साथ कार्रवाई की मांग किया। पत्र में मुखिया बासुदेव रजवार ने बताया कि पेयजल व सवच्छता विभाग की संचालित ग्रामीण जलापूर्ति योजना से सिंहडीह, सिंदूरपेटी के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिलने की शिकायत है। हर घर में जल-नल योजना के तहत पीने योग्य पानी देना है। लेकिन विभाग की लापरवाही से अब अब तक योजना से पानी नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...