चाईबासा, मई 8 -- चाईबासा। विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान प०सिंहभूम जिला के विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में लाए गए सिंबल लोडिंग यूनिट को निर्माता कम्पनी ईसीआईएल, हैदराबाद को भेजा जाना है। राज्य मुख्यालय राँची के माध्यम से निर्माता कम्पनी को उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार की सुबह सदर अनुमंडल कार्यालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस को प०सिंहभूम जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग की मौजूदगी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में खोलकर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र सेक्रमशः चाईबासा , मंझगांव ,जगन्नाथपुर , मनोहरपुर , चक्रधरपुर से एक-एक कुल पाँच सिंबल लोडिंग यूनिट को राँची भेजा गया। मौके पर कांग्रेस के त्रिशानु राय , झामुमो के इकबाल अहमद , भाजपा के रंजन प्रसाद , निर्वाचन कार्यालय कर्मी लुईस वाल्टर बारला, सुरे...