शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से आज मंगलवार 28 जनवरी को खण्ड विकास कार्यालय सिन्धौली में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेला में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के हाईस्कूल, इन्टर, स्नातक, आईटीआई तथा डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेला में निजी क्षेत्र की 5 कम्पनी प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक पंजीकृत अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक, तकनीति प्रमाण पत्र की छाया प्रतियां, अपने बायेडाटा एवं फोटोग्राफ के साथ सुबह 10.30 बजे खण्ड विकास कार्यालय सिन्धौली उपस्थित होकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। मेला में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थिियों का विभाग की बेबसाइड rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...