लखनऊ, अप्रैल 13 -- लखनऊ, संवाददाता। सिंधु भवन ट्रस्ट उप्र. का चुनाव मवैया सिंधु भवन में सिंधु सभा उप्र. के अध्यक्ष मोहनदास लधानी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें गोपी नाथ चंदानी को अध्यक्ष, दीपक लालवानी को महामंत्री चुना गया। इसके अलावा विजय सेहता को उपाध्यक्ष, भूपेश दोडेजा को कोषाध्यक्ष, गौतम राजपाल और मनोज हिरवानी को मंत्री, सतेंद्र भवनानी को एडीटर के पद पर चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...