गया, जून 16 -- सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप से पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि बेला गांव के समीप से गुजरी नेताने नदी से बालू खनन कर लाया जा रहा था। छापेमारी अभियान में निकली सुरक्षा बलों की टीम ने बालू खनन कर आ रहे ट्रैक्टर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना लाया है। संबंधित मामले को लेकर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...