गया, जून 29 -- सामुहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए जिला मुख्यालय से एसएफएल की टीम पीड़िता के घर पहुंची। इस संबंध में सिंधुगढ़ थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से आई टीम ने पीड़िता के घर जाकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया। इस दौरान कुछ नमूने भी एकत्र किए गए हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में बताते चलें कि पिछले दिनों सिंधुगढ़ गांव के तीन युवकों ने घर में सोई एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। संबंधित मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए आठ घंटे के अंदर विकास कुमार, प्रमोद कुमार, मंटू कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...