गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर। प्रगति सिंधी क्लब ऑफ गोरखपुर की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्य, त्योहार, उत्सव एवं नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में नौका विहार पर डांडिया संध्या का आयोजन कर आनंद लिया। इस दौरान अध्यक्ष कविता निभानी एवं खुश्बू कारवानी मौजूद रहीं। कार्यक्रम डिस्को डांडिया इव में डांडिया क्वीन कविता आहूजा चुनी गईं। खुश्बू कारवानी ने बताया कि प्रगति क्लब ने सभी सिंधी सदस्यों को आपस में जोड़कर रखा है। इस अवसर पर रीत, गरिमा, वर्षा, शिप्रा, श्वेता, रेनू, कविता आहूजा, गुन, शालू, नव्या सहित अन्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...