वाराणसी, अगस्त 26 -- वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा की ओर से कैंटोनमेंट स्थित होटल में सोमवार को सिंधारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष का आयोजन 'रॉयल सिंधारा-पधारो रानी सा थीम पर रहा। शुभारंभ शाखा अध्यक्ष निशा अग्रवाल, मंत्री अनीता सिंघानिया एवं सभी पूर्व अध्यक्ष ने मिलकर किया। अद्विक खेमका ने जीवंत गणेश के रूप में झांकी प्रस्तुत की। सभी ने कई खेलों का लुफ्त उठाया। नारी सशक्तीकरण को दिखाते हुए शानदार प्रस्तुति दी गई। संयोजिका मिली, प्रीति, रश्मि और ममता ने 'खम्मा घणी प्रस्तुति दी गई। लक्ष्मी, इरा केजरीवाल, अलका, स्मिता, मीणा, नेहा, निशा अग्रवाल, ज्योति और अनीता, समता, मेघा, मोनिका, पूजा, सुलेखा और निधि आदि महिलाओं ने विविध प्रस्तुतियां दीं। धन्यवाद मंत्री अनीता सिंघानिया और प्रचार मंत्री सारिका प्रकाश ने किया।

हिंदी हिन्दुस...