सहारनपुर, मई 12 -- गंगोह। विलुप्तप्रायः हो गई सिंधली नदी के पुर्नउद्धार को लेकर चल रहे अभियान में आई रुकावट को हटाने के लिए एसडीएम संगीता राघव पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और लगभग चार घंटे मौके पर रहकर सिंधली नदी की जमीन का चिन्हाकंन कराया। जिलाधिकारी मनीष बंसल के नदी की खुदाई को लेकर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश के बाद तहसील का राजस्व विभाग बेहद सक्रिय है। बीते तीन दिनों से गांव सुखेडी, आलमपुर, लखनौती व रानीखेडी राजपूत में खुदाई कार्य चल रहा है। कार्य के दौरान आई भूमि सम्बन्धी रुकावटों को दूर करने के लिए एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंची और उन्होंने किसानों को बुलाकर बातचीत की उन्हें राजस्व रिकार्ड दिखाया गया। जिससे वे संतुष्ट हो गये। जिसके बाद लगभग 700 मीटर लम्बी सिंधली नदी की खुदाई हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...