दुमका, अक्टूबर 3 -- दुमका। विजयादशमी के दिन मां दुर्गा को विदाई दी गई। बंगाली समुदाय की महिलाओं ने सिंदूर खेलने की परम्परा को निभाई। गैर-बंगाली महिलाएं भी सिंदूर खेल में शामिल हुईं। सुहागिनों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर आपस में सिंदूर होली खेल मां को विदाई दी। सिंदूर की होली खेलने के पीछे मान्यता हैं कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से उनका सुहाग सलामत रहे। महिलाओं ने मां दुर्गा से सदा सुहागिन रहने की कामना की और मां से अगले साल खु्शियां लेकर आने की प्रार्थना की। सिंदूर खेल शादीशुदा महिलाओं का त्योहार माना जाता हैं। हिन्दू धर्म में सिंदूर का बहुत महत्व होता हैं। इसे महिलाओं के सुहाग की निशानी माना जाता हैं। मां दुर्गा को सिंदूर लगाने का बड़ा महत्व हैं। कहते हैं कि सिंदूर मां दुर्गा के शादीसुदा होने का प्रतीक माना जाता हैं, इसलिए विजयादशमी केदिन ...