गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा। डंडई थानांतर्गत झोंतर गांव निवासी रामजी प्रसाद की पत्नी 60 वर्षीया यशोदा देवी ने सिंदूर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि किसी घरेलू मामले को लेकर यशोदा व उसकी पतोहू के बीच नोकझोंक हुई थी। उसी गुस्से में आकर उसने सिंदूर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास की। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को उसकी जानकारी मिली। तब उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। सदर अस्पताल में इलाजरत यशोदा देवी की स्थिति में सुधार हो रहा है। चिकित्सक ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...