दरभंगा, मई 8 -- दरभंगा। भारतीय वायुसेना की ओर से चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर की जिले की युवाओं ने जमकर सराहना की है। युवाओं ने कहा कि भारत ने सिंदूर के अपमान का बदला 'सिंदूर से लिया है। इससे हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। सेना की इस कार्रवाई का दरभंगा में सनातनी युवाओं ने स्वागत किया है। शहर के राज मैदान में बुधवार को युवाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय सेना के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि सुबह में सोशल मीडिया एवं न्यूज के माध्यम से पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मिशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के लगभग 21 ठिकानों को नष्ट किया। यह गर्व की बात है। इस मौके पर युवाओं ने राज परिसर में पटाखे छोड़कर व एक-दूस...