धनबाद, जनवरी 16 -- बलियापुर। सिंदूरपुर गांव में दो माह से जलापूर्ति ठप पड़ी है। इसको लेकर ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिंदूरपुर निवासी भाजपा नेता खगेन पांडेय, हैदर अंसारी आदि सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि विभाग का ध्यान इस ओर कई बार आकृष्ट कराया गया। बावजूद अबतक इस दिशा में कोइ कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति शुरू नहीं हुई तो ग्रामीण इसको लेकर सड़क पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे। विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय का कहना है कि मामला विभाग के संज्ञान में है। जेई का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है। जलापूर्ति हर हाल में चालू करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...