धनबाद, सितम्बर 10 -- बलियापुर विधायक चंद्रदेव महतो की तबीयत सोमवार की रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें तेज बुखार के साथ ब्लड-प्रेशर की शिकायत थी। खबर पाकर पहुंचे कार्यकर्ता मंगलवार को इलाज के लिए विधायक को धनबाद में डॉ संजय मुखर्जी के यहां ले गए। जांच के बाद डॉ मुखर्जी ने विधायक को रेस्ट लेने की सलाह दी। परिजनों का कहना है कि शारीरिक अस्वस्थता के कारण वे लोगों का फोन भी नहीं उठा पा रहे हैं। खबर मिलते ही दर्जनों कार्यकर्ता व परिजन उनके बड़ादहा स्थित आवास पहुंचे। विधायक का हालचाल जाना। विधायक महतो का कहना है कि स्वास्थ्य में सुधार होते ही वे जनता की सेवा में जुट जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...