मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- मिर्जापुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सिंथेटिक रंग से रंगा 377 किलो भूना चना जब्त किया है। वहीं, पांच दुकानों से भुना चना का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया। खाद्य विभाग की कार्रवाई से भुना चना बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। भुना हुआ चना को आकर्षक बनाने के लिए व्यापारी वस्त्र एवं चमड़ा उद्योग में उपयोग किए जाने वाले सिंथेटिक रंगों से चना को रंग कर बाजार में बेच रहे हैं। रंगा हुआ भूना चना खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। डीएम पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को जिले के अदलहाट एवं नगर के इमरती रोड और कटरा बाजीराव मोहल्ले में स्थित भुना चना बेचने वाले बड़े दुकानों पर छापेमारी कर भुना हुआ चना का नमूना लेकर प्रय...