हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी। सिंथिया इंटरनेशनल स्कूल की ओर से 19 व 20 जनवरी को आयोजित अंतः विद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूबेदार पवन खोलिया रहे जो कि पूर्व राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी एवं कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर के मुख्य कोच हैं। प्रतियोगिता पांच वर्गों में आयोजित की गई। कक्षा 1 वर्ग में इशिका ने प्रथम, ओम पंत ने द्वितीय व तनय धामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में भाविका सती प्रथम, गर्वित बिष्ट द्वितीय व देवांश पाठक तृतीय रहे। कक्षा 3 वर्ग में मानवी ने प्रथम, यशस्वी ने द्वितीय और यश ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 4 एवं 5 के संयुक्त वर्ग में अधृत सिंह पहले, आराध्या सिंह दूसरे व लक्ष्य मेहता तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा...