देहरादून, सितम्बर 26 -- सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर हरिद्वार और ऋषिकेश में कुंभ से जुड़े सभी कार्य सिंचाई विभाग से कराने की मांग की है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्णानंद पैन्यूली और महामंत्री राकेश सिंह रावत ने मुख्य सचिव को भेज पत्र में कहा कि कुंभ से जुड़ी अधिकांश योजनाओं की डीपीआर सिंचाई विभाग ने तैयार की है। राज्य में अभी कई बड़ी योजनाओं का कार्यदायी संस्थाओं और निगमों से करवाया जा रहा है। ऐसे में सिंचाई विभाग के अनुभव को देखते हुए कुंभ के कार्य सिंचाई विभाग से ही करवाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...