बुलंदशहर, जनवरी 11 -- पहासू क्षेत्र के गंगागढ़ गांव में रजवाहे की पटरी से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को सिंचाई विभाग की टीम ने पकड़ा। यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर की गई। गांव गंगागढ़ में लंबे समय से रजवाहे की पटरी से मिट्टी निकालकर बेची जा रही थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मिट्टी ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें अवैध रूप से मिट्टी उठाकर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर अमीन संजीव कुमार को मौके पर भेजा गया। उन्होंने पुष्टि की कि गांव के ही कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे थे। उपेंद्र सिंह ने कहा कि मिट्टी उठाने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। था...