बरेली, नवम्बर 25 -- शेरगढ़। सिंचाई विभाग ने कस्बे के मोहल्ला कावर में नहर के ऊपर अवैध तरीके से आवागमन के लिए बनी पक्की सीमेंटेड पुलिया को जेसीबी से तुड़वाकर अतिक्रमण साफ कराया। नहर विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई से अन्य अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि सिंचाई विभाग की तरफ से अन्य कोई अतिक्रमण नहीं हटाया गया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज सक्सेना ने बताया कि बिना परमीशन के कस्बे के मोहल्ला कावर में कुछ लोगों ने नहर पर अवैध रूप से सीमेंटेड लिंटर डाल लिया था, जिसे जेसीबी से तुड़वाकर अतिक्रमण हटवाया गया है। नहर पर अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...