हरिद्वार, मई 18 -- उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रविवार को गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान चमगादड़ टापू से अलकनंदा घाट तक गंगा घाटों पर फैली गंदगी और कूड़े-कचरे को साफ किया गया। साथ ही घाट पर मौजूद लोगों को घाटों की सफाई और गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूक किया गया। रविवार को सिंचाई विभाग के सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता ओमजी गुप्ता के नेतृत्व में गंगा घाटों पर साफ सफाई की। इस दौरान घाटों पर कूड़ा कचरा एकत्रित कर निस्तारण के लिए नगर निगम के वाहनों से सराय भेजा गया। ईई ने बताया कि विभाग स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया है। छुट्टी के दिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने घाटों पर पहुंच कर श्रमदान किया है। गंगा और घाटों को साफ स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदार...