बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- नरौरा नगर में सिंचाई विभाग के गोदाम परिसर की चारदीवारी के भीतर पिछले कई वर्ष से अवैध रूप से रह रहे एक परिवार को अवैध अतिक्रमण से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार सायं शुरू हुई, जो अभी जारी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में सिंचाई विभाग के जेई नरेंद्रपाल सिंह, नरौरा थाना प्रभारी गंगा प्रसाद राजपूत, तहसील टीम और नगर पंचायत की जेसीबी, सफाई कर्मियों की टीम विभाग की भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने में शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...