हरिद्वार, जनवरी 22 -- बहादराबाद क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से लग रहे पीठ बाजार को गुरुवार को विभागीय टीम ने हटवा दिया। इस दौरान कुछ समय के लिए मौके पर तनाव भी दिखा, लेकिन सिंचाई विभाग की टीम आखिर तक डटी रही। अंततः पूरी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। बताया गया कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की इस भूमि से करीब एक माह पूर्व भी पीठ बाजार हटाया गया था। इसके बावजूद गुरुवार को एक बार फिर सब्जी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बेचने वाले लोगों ने रेहड़ी-ठेलियां लगाकर कारोबार शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत पर जिलेदार के नेतृत्व में सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेहड़ी-ठेली संचालकों को तत्काल जमीन खाली करने के निर्देश दिए। जिलेदार कपिल कौशिक ने बताया कि सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बाजार लगाए जाने क...