चम्पावत, सितम्बर 30 -- डीएम मनीष कुमार ने सिंचाई योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खूना बोरा में जिओ लाइन टैंक और स्प्रिंकलर प्रणाली के निरीक्षण के दौरान ये निर्देश दिए। मंगलवार को डीएम मनीष कुमार ने खूना बोरा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बनाए गए जिओलाइन सिंचाई टैंक एवं स्प्रिंकलर प्रणाली का निरीक्षण किया। बताया गया कि एक लाख से टैंक का निर्माण किया गया है। जिसकी क्षमता 20 हजार लीटर है। बताया कि आवश्यकतानुसार ड्रिप या स्प्रिंकलर तकनीक से भी जोड़ा जा सकता है। बताया कि सिंचाई सुविधा की कमी वाले क्षेत्रों में योजना किसानों के लिए वरदान है। इस दौरान डीएम ने किसानों से संवाद कर आधुनिक तकनीक से खेत करने को कहा। निरीक्षण में सीएओ धनपत कुमार, जिला उद्यान अधिकारी हरीश कोहली समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी ह...