पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला कृषि पदाधिकारी पाकुड़ की अध्यक्षता में टपक सिंचाई व फव्वारा सिंचाई यंत्रों के अधिष्ठापन से संबंधित सूचीबद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा गया कि सत्यापित आवेदनों का प्राक्कलन तैयार कर संबंधित कंपनी को उपलब्ध कराया जाए, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्यादेश निर्गत किया जा सके। बैठक में कंपनी प्रतिनिधियों से पूर्व में अधिष्ठापित यंत्रों से संबंधित मरम्मत व शिकायतों के निवारण के लिए जिला स्तर पर कार्यालय व आवश्यक मानवबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में मौजूद सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं प्...