शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- निरीक्षण भवन शारदा नहर खंड में अमरजीत सिंह उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। फकीरे लाल वर्मा के द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में ढीले झूलते विद्युत के तार को ठीक कराने की मांग की जिससे किसी प्रकार की हानि ना हो। मानवेंद्र सिंह ने कहा बादशाह नगर फीडर पर रेलवे फाटक के निकट गोविंद नगर का ट्रांसफार्मर बदलने को पुनः कहा। और राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना शारदा नगर खंड के अंतर्गत रौजा राजबहा, चौडेरा में नहर की साफ सफाई का कार्य संतोषजनक न होने की शिकायत की है जिस पर उपाध्यक्ष द्वारा संबंधित सहायक अभियंता को निर्देश दिया। सुशील कुमार गुप्ता ने तिलहर के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तिलहर के द्वारा उनके विद्युत निजी कनेक्शन के विद्युत बिल जमा करने के उपरांत भी बीस...