उत्तरकाशी, नवम्बर 6 -- विकासखण्ड के भंकोली के घटेका, बेड़ों, खेड़ा के किसानों के सामने सिंचाई का संकट गहरा गया है, जहां हाल ही में बनी 29 लाख के लागत की नहर में सिंचाई विभाग पानी नहीं पहुंचा पाया। काश्तकारों ने विभाग पर लापरवाही और घटिया गुणवत्ता से काम करने का आरोप लगाया है और नहर निर्माण कार्य की जांच की मांग उठाई है। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख श्याम सिंह राणा ने उप जिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन सौंपा और विभाग के खिलाफ जांच की मांग की। राणा ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि भंकोली गांव के काश्तकारों के लिए बनी सिंचाई नहर में मे पानी नहीं पहुंच पाया, जिससे सैकड़ों किसानों के सामने रोजी रोटी कमाने का संकट है। ग्रामीण बागवानी और नगदी फसलों से अपनी दिनचर्या चलाते हैं और जब सिंचाई व्यवस्था सही नहीं है तो ऐसे में यह बड़ा संकट लोगों के सामने है। मालू...