नैनीताल, दिसम्बर 14 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले में प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय संपत्तियों की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत मरम्मत कार्यों के लिए पहले चरण में चार करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। डीएम ललित मोहन रयाल ने बताया कि पहली किश्त की धनराशि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध करा दी गई है। स्वीकृत प्रस्तावों को एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित मूल्यांकन व जिला कार्यकारिणी समिति के समक्ष रखा गया था। समिति की संस्तुति के आधार पर दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त विभिन्न प्रस्तावों को विभागीय / सार्वजनिक परिसंपत्तियों के मरम्मत कार्यों के लिए धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। डीएम ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए हैं क...